लाइफस्टाइलसूरत

सूरत में इंटरनेशनल सुजोक एसोसिएशन गुजरात चैप्टर की मीटिंग आयोजित

सूरत में इंटरनेशनल सुजोक एसोसिएशन गुजरात चैप्टर की मीटिंग 1 सितंबर 2023 रविवार के दिनआयोजित की गई थी। जिसमें समग्र गुजरात से तकरीबन 100 सुजोक थेरेपी के चिकित्सक अलग-अलग शहरों से आकर सम्मिलित हुए थे। इस मीटिंग में सुजोक थेरेपी के कई विषयों पर चर्चा हुई एवं कई गंभीर बीमारियों जैसे कि मासिक धर्म के पूर्व – पश्चात् की तकलीफें, दमा, सायटिका, हृदय रोग एवं टिनिटस पर भी अध्ययतन रिसर्च और इलाज प्रणाली पर गहन चर्चा करी गई।

यह इंटरनेशनल सुजोक एसोसिएशन – गुजरात चैप्टर ‘ की 30 वीं त्रैमासिक मीटिंग थी। जिसका मुख्य हेतु होता है कि सुजोक थेरेपी की नयी रिसर्च और सुनिश्चित चिकित्सा प्रणाली को व्याप्त करके दवा एवं औषधि के दुष्प्रभाव से दूर रहते हुए सही अर्थ में लोगों को स्वस्थता प्रदान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button