मानवीय सेवा की अलख जगाते जगदीश कोठारी
सूरत। अपने लिए तो हर कोई जीता है परंतु जो दूसरों की झोली में खुशियां और सुनहरे सपने भर दे,वही सच्चा इंसान है। सूरत में कपड़ा कारोबारी जगदीश कोठारी मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर जिला स्थित नोखा के निवासी है। 1992 में अपनी जन्मभूमि छोड़कर सूरत आये और सूरत को अपनी कर्मभूमि बनाया।सूरत के 211 मार्केट के 80 हजार कपड़ा व्यापारियों की संस्था फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के डायरेक्टर है। इसके साथ ही वे कोठारी शंकर टेक्सटाइल मार्केट के सचिव भी है।
विभिन्न सामाजिक संगठनों, श्री रामदेव पैदल यात्रा संघ, मोटी बेगमवाडी, सूरत, गुजरात प्रदेश माहेश्वरी सभा में भी कोठारी सक्रिय रूप से जुड़े हुए है। त्रिकमनगर माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके है। प्रतिष्ठित माहेश्वरी समाज के लिए वे अनवरत सेवा कार्य कर रहे हैं। इसके साथ जरूरमंद समाज के लिए भी सेवा भावना के साथ कार्य कर रहे हैं।
गरीब बच्चों की स्कूल फीस से लेकर मेडिकल सहायता, राशन सामग्री, वृद्धाश्रम में उपयोगी चीजें व पहनने के लिए परिधान, राजस्थान व सूरत की कुछ गौशालाओं में घास चारे की उपलब्धता करवाना जैसे अनेक माननीय और सामाजिक कार्य भामाशाहों के सहयोग से करवा रहे हैं। देश सेवा और मानव सेवा का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे जगदीश कोठारी समाज के लिए एक प्रेरणा हैं। फोस्टा डायरेक्टर जगदीश कोठारी जी को भारत मिरर टिम की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।