![](https://bharatmirror.com/wp-content/uploads/2023/10/1-11.jpg)
मायरा रामावत ने पर्वतारोहण में बनाया रिकॉर्ड
राहुल इंटरनेशनल स्कूल की गौरव पूर्ण उपलब्धि
भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित राहुल इंटरनेशनल स्कूल, मीरा रोड में पढ़नेवाली कक्षा 3री की विद्यार्थी मायरा रामावत ने मात्र 8 वर्ष की उम्र में दुनिया के सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप ( 17,598 फीट ) तक सफलतापूर्वक चढ़ने का गौरव हासिल किया है।
इस उपलब्धि के साथ वह मुंबई की सबसे कम उम्र की पर्वतारोही बन गई है। मायरा ने 12 दिनों के भीतर 135 किलोमीटर की की चुनौती पूर्ण चढ़ाई की। बर्फबारी के बीच -15 डिग्री तक के तापमान में उसने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार उसने वह कर दिखाया, जो बड़े-बड़े पर्वतारोही नहीं कर पाते। राहुल एजुकेशन के चैयरमैन पंडित लल्लन तिवारी, सचिव राहुल तिवारी तथा सीओओ उत्सव तिवारी ने इस उपलब्धि के लिए मायरा रामावत तथा उनके अभिभावक को बधाई देते हुए इस शानदार उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं।