टेक्सपयर्स के लिए अच्छी खबर: GST Return की प्रक्रिया होगी सरल,भरा हुआ मिलेगा रिटर्न फॉर्म
मिसमैच नोटिस व डिमांड नोटिस आते है उसे कम करने का काम करेगा।
सूरत। पहले सीबीटीडी द्ववारा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय अब जो इनकम टैक्स का रिटर्न फॉर्म इनकम टैक्स के पोर्टल पर भरा हुआ मिलता है ठीक वैसे ही अब जीएसटी टेक्सपयर्स को करीब 6 साल के बाद एक जीएसटी पोर्टल पर सुविधा मिलने जा रही हैं।
अब नए वितीय वर्ष शुरू होने से पहले आपको जीएसटी पोट्रल पर प्री फ़ाइलीग कंसोल्डटेड(pre filling consolidated) फॉर्म भरा हुआ मिल सकता है। साथ ही इसे टेक्सपयर्स डॉउनलोड करके व कोई भी गलती हैं उसे सुधारने की सुविधा भी मिल सकेगी।
इस फेसेलिटी को लाने का सरकार का एक ही मकसद है कि हैं जो आज डेटा मिसमैच की सबसे बड़ी समस्या के कारण जो मिसमैच नोटिस व डिमांड नोटिस आते है उसे कम करने का काम करेगा।
साथ ही अगर ये फेसेलिटी पोर्टल पर जल्द ही लागू हो जाती हैं तो जीएसटी टेक्सपयर्स के लिए काफी मददगार व अच्छी खबर साबित होगी।
– नारायण शर्मा , टैक्स कंसलटेंट