
सूरत। आम आदमी पार्टी के विसावदर विधायक भूपत भायानी ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। ऐसे में इस इस्तीफे को लेकर आप के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने सूरत में बयान दिया। गोपाल इटालिया ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में फर्जी पीआई, टोलनाका और डीवाईएसपी सहित फर्जी घोटालों को छुपाने के लिए विपक्ष को तोड़ने का काम किया है। लल्लू पंजू को तोड़ने का काम करने वाले भाजपा के मुंछ पर अगर नींबू लटका हो तो उन्हें हम जैसे नेताओं को तोड़ने का काम करना चाहिए।
गोपाल इटालिया ने कहा, हम विसावदर के लोगों से माफी मांगते हैं। कोई भी मशीन इंसान को नहीं पहचान सकती। जिसे उस समय हमने सोच समझकर टिकट दे दिया होगा। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि वह आगे चलकर इतना गद्दार और कायर निकलेगा। मर्द आदमी तो सीना तानकर लड़ता है।
गुजरात भाजपा अपने घोटाले उजागर होने पर उस पर काम करने के बजाय विपक्ष को तोड़ने का काम कर रही है। 156 सीटें आई हैं। हालांकि, विपक्ष के लोगों को तोड़ने की कोशिश ना के बराबर की जा रही है। फिर हम तो अरविंद केजरीवाल के मजबूत सिपाही हैं। अगर वह हमें तोड़कर दिखाए तो हम कह सकते हैं कि उनमें ताकत है।’ हम अंत तक लड़ेंगे।