आदिल राशिद ने रचा इतिहास, T20 में 100 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने
अब तक 6 स्पिन गेंदबाज T20 क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट लेने में कामयाब रहे
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid)ने टी20 में इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन स्पिनर आदिल राशिद ने बड़ी पारी खेली। आदिल रशीद इंग्लैंड की ओर से टी20 में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने ये कारनामा अपने 100वें टी20 मैच में किया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में आदिल राशिद (Adil Rashid)ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने अपने टी20 करियर में 100 विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की। आदिल से पहले किसी भी इंग्लिश गेंदबाज ने टी20 में 100 विकेट नहीं लिए हैं। T20में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड टिम साउदी के नाम है। साउदी ने टी20 में 144 विकेट लिए हैं।
Now 💯 IT20 wickets! Adil Rashid is a legend 👑#EnglandCricket | #WIvENG pic.twitter.com/ZKYsS32Fen
— England Cricket (@englandcricket) December 13, 2023
अब तक 6 स्पिन गेंदबाज T20 क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट लेने में कामयाब रहे
अब तक 6 स्पिन गेंदबाज T20I क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। जिसमें शाकिब अल हसन ने 140 विकेट, राशिद खान ने 130 विकेट, शादाब खान ने 104 विकेट, मिशेल सेंटनर ने 100 विकेट और अब आदिल राशिद ने टी20 में 100 विकेट लिए हैं।