
माता-पिता एवं गुरु के वचनों पर विश्वास करें – पं. मालीराम शास्त्री
शुक्रवार को सुबह निकलेगी श्याम निशान पदयात्रा
श्री श्याम सरकार यात्रा संघ द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन गुरुवार को सिटी लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के श्याम कुंज में व्यास पीठ से कथावाचक पंडित मालीराम शास्त्री ने वरा सृष्टि वर्णन ,कपिलाख्यान, सती चरित्र एवं ध्रुव कथा का वर्णन किया।
संयोजक ओम प्रकाश सिहोटिया ने बताया की कथा में विदुर जी का ध्रत राष्ट्र के साथ तीर्थ यात्रा पर जाना एवं पांचो पांडव का स्वर्ग की और गमन करना आदि प्रसंग बताएं ।उ न्होंने कहा कि संत, गुरु, ब्राह्मण एवं भगवान की सेवा स्वयं के हाथ से करनी चाहिए तथा माता-पिता व गुरु के वचनों पर सदा विश्वास करना चाहिए।
कथावाचक ने वर्तमान समय में गौ माता की सेवा का भी विशेष रूप से संदेश दिया तथा युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए बताया कि मां बाप का कभी भी अपमान नहीं करना चाहिए।
सचिव राजकुमार पोद्दार ने बताया की कथा के दरमियान कलयुग केवल नाम आधारा… एवं थाली भर के लाई खिचडो… जीमो मारा श्याम धनी… आदि भजनों की प्रस्तुती से श्रद्धालु भाव विभोर हुए ।
शुक्रवार को जड़ भरत, अजामिल एवं प्रहलाद चरित्र का वर्णन किया जाएगा ।शुक्रवार को ही सुबह 7.30 बजे महाराजा अग्रसेन भवन से श्याम मंदिर तक सांवरिया सेवा संघ द्वारा श्याम निशान पदयात्रा निकाली जाएगी।