सूरत

SURAT KAPDA MANDI: लेट पेमेंट वाले मामले में आर्डर नहीं लेने का AKAS का फैसला

गुणवत्तापूर्ण व्यापार के लिए सभी एजेंट,एजेंसी और आढतियों को एकजुट भी करेगा

सूरत। आढतिया कपडा एसोसिएशन सूरत की आज गुरुवार 21 दिसंबर को डायरेक्टरो की बोर्ड मीटिंग हुई। जिसमें सप्लायर की मांग और विविध चर्चा और कई मुद्दे पर चर्चा की गई।

मीटिंग में फैसला लिया गया कि आढतिया कपडा एसोसिएशन सूरत सभी एजेंट,एजेंसी और आढतियों को पेमेंट के मामलों में समय सीमा के अनुसार ही काम करने वाले व्यापारी से काम करने की सलाह देकर सप्लायर का सहयोग करेगा। किसी भी परिस्थिति में 90 दिन से अधिक के भुगतान बकाया रहने पर एजेंट, एजेंसी और आढ़तिया अपने तरफ से कोई आर्डर नहीं दे। इस सम्बन्ध में सभी को दिशा निर्देशित किया जायेगा।

एसोसिएशन अधिक व्यापार करने की बजाए कम व्यापार हो लेकिन गुणवत्तापूर्ण व्यापार हो इसके लिए सभी एजेंट,एजेंसी और आढतियों को व्यापक रूप से एकजुट भी करेगा। साथ ही वैसे सप्लायर जो बाहर शहर के एजेंट से काम करते हैं, उनके लिए सप्लायर को भी कमर कसना होगा।

आज के मीटिंग में प्रहलाद कुमार अग्रवाल अध्यक्ष, केदार नाथ अग्रवाल, महेश चन्द जैन, सचिन, रजीव ओमर, संजय मोदी, बजरंग गुप्ता , नितेश पंजावानी, जय प्रकाश अग्रवाल, सुभाष जैन,  झाबर माल गोयल, अशोक बजारी, घनश्याम बंसल, गौरी शंकर मेहता, आनंद कुमार अग्रवाल, प्रेम कुमार मखरिया, अक्षत बागरिया आदि सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button