अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भव्य संगीतमय नानी बाई रो मायरो 7 जनवरी से
सूरत। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में बने भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने जा रहा है। जिसको लेकर सूरत के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को यादगार बनाने के लिए धर्मप्रेमियों द्वारा कई आयोजन किए जा रहे है।
इसी कड़ी में राजस्थान युवा संघ, सूरत द्वारा मानव सेवार्थ रूंगटा डेवलपर्स के सहयोग से भव्य संगीतमय नानी बाई रो मायरो का आयोजन किया गया है। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रमसिंह शेखावत और अनिल रूंगटा ने बताया कि सीरवी समाज भवन आई माता चौक, परवत पाटिया सूरत में 7 से 9 जनवरी 2024 को प्रतिदिन शाम 6:15 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक मानव सेवार्थ भव्य संगीतमय नानी बाई रो मायरो का आयोजन किया गया हैं।
कथा व्यासपीठ से श्री जी ऋतु वशिष्ठ काशी ( बनारस ) भक्तों को कथा का रसपान कराएंगे। इसका प्रारंभ 7 जनवरी को कलश यात्रा से होगा। सुबह 9 बजे से कलश यात्रा डूंभाल बालाजी मंदिर से शुरू होकर आईमाता मंदिर, सीरवी समाज भवन पहुंचेगी। आयोजकों ने सभी सनातनियों से भव्य संगीतमय नानी बाई रो मायरो का लाभ लेने की अपील की है।
सभी भक्तों के लिए प्रतिदिन प्रसादी और बस की व्यवस्था की गई है। इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर के 150 से अधिक धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं सहयोगी बनी हैं। इस अवसर पर राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रमसिंह शेखावत, अनिल रूंगटा, ताराचंद ढाका, गिरधारी राजपुरोहित, मीडिया प्रभारी कपिल सोनी, शीशपाल रातूसरिया, महेंद्र आजना, चैनसुख बिश्नोई, ओम शर्मा, मदन, रामचंद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, रूपचंद राठौर, मदन गुप्ता सहित अग्रणियों की उपस्थिति रही।