
राजस्थान युवा संघ द्वारा हॉस्पिटल सहायतार्थ कथा में उमड़े श्रद्धालु
सूरत शहर के परवत पाटिया के आई माता चौक , सीरवी समाज भवन में अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रविवार से त्रि दिवसीय कथा ” नानी बाई रो मायरो ” का शुभारम्भ कलश यात्रा के बाद नानी बाई रो मायरो की कथा वाचन में प्रथम दिवस की कथा में काशी, बनारस से पधारी कथा व्यास श्री ऋतू जी वशिष्ठ ने कथा में नरसी जी का जीवन परिचय एवं भक्त और भगवान के संबंध एवं भक्ति की प्रकाष्ठा के बारे में बताया की कैसे एक भक्त के समर्पण के आगे भगवान… दौड़े आते है। रास महोत्सव के प्रसंग मे सभी प्रेमी वृन्दावन की मस्ती मे सरोबार होकर खूब झूमें।
सनातन धर्म अनुसार ज्ञात हो अधिक मास में किए गए दान और कथा सुनने कई गुना पुण्य मिलता है। यहाँ भक्त गण कथा सुनकर पुण्य कमा रहे है साथ में हॉस्पिटल में सहायता करके दूसरा पुण्य के सहभागी बन रहे हैं।
मीडिया प्रभारी शिशपाल रातुसरिया, कपिल सोनी ने बताया कि रुंगटा डेवलपर के अनिल रुंगटा सौजन्य से आयोजित इस मायरो की आयोजक संस्था राजस्थान युवा संघ अध्यक्ष विक्रम शेखावत के नेतृत्व में एक राजस्थान छायडो के नाम अस्पताल भी चलाता है। जिसके साधारण दर से रोज़ 300 दर्दी अपना इलाज कराते है इस कथा के माध्यम से अर्जित राशि हॉस्पिटल हितार्थ काम में ली जाएगी।