सूरत : सामाजिक समरसता का असीम उदाहरण रहा परशुराम महोत्सव
संकल्प पर्व का दूसरा दिन शोभा यात्रा से शुरू हुआ
विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित संकल्प पर्व का दूसरा दिन शोभा यात्रा से शुरू हुआ। महिला शक्ति के साथ ऋषि विहार के हनुमान मदिर और नागदा समाज की वाडी से नागदा समाज और पालीवाल समाज ने के के शर्मा और धर्म नारायण जोशी को रथ में बिठाकर श्री खेतेश्वर यात्रा संघ द्वारा शोभा यात्रा निकाली।
यात्रा में प्रकाश दास जी महाराज, परशुराम की झाकी , डीजे , मुख्य आकर्षण थे सूरज मल फाउंडेशन , स वी पब्लिक स्कूल , सालासर सेवा सीमित ने ज्यूस , पानी को सेवा दी। इसके बाद तुलसी पार्टी प्लॉट में सत्यनारायण सोती, राधे श्याम गुरुजी, ताराचंद सारस्वत, महावीर प्रसाद शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके उत्सव की शुरुआत की।
21 लोगों को सतनाम श्री पुरस्कार से नवाज़ा
तुलसी राजपुरोहित ने स्वागत भाषण दिया। सनातन धर्म की सेवा करने वाले 21 लोगों को सतनाम श्री पुरस्कार से नवाज़ा गया। साथ में विप्र समाज के दिनेश राजपुरोहित और विजय चोमाल को विप्र गौरव पुरस्कार से नवाज़ा गया। संस्था के संस्थापक सुशील ओझा ने संस्था की स्थापना का उद्देश्य और आने वाले सालो में संस्था के लक्ष्य बताये। साथ ही अरुणाचल प्रदेश में विप्र फाउंडेशन के प्रयासों से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी गई सहायता हेतु आभार व्यक्त किया। सूरत अध्यक्ष घनश्याम सेवक ने आभार भाषण दिया और अंत में प्रकाश दास जी के भजनों की प्रस्तुति दी।
300 विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी सूरत पधारे
सामाजिक समरसता से ओत प्रोत इस संकल्प पर्व में देश भर से 300 विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी सूरत पधारे जिनका सूरत के 36 कोम 18 वर्ण के लोगों ने होल्डिंग लगाकर स्वागत किया। विप्र फाउंडेशन की पंच लाइन सामाजिक समरसता , राष्ट्रीय एकता और स्वजातिय गतिशीलता को सरोकार किया है।
प्रवक्ता रामावतार पारीक ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के लक्ष्य शिक्षा , रोज़गार और संस्कार के लक्ष्य को लेकर स्वजातींय गतिशीलता के लिये कल सिरवी समाज की वाडी में राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आयोजन किया जायेगा।