सूरत

सूरत : रघुकुल समाधान कमेटी का फैसला,  अब पेमेंट नही देने पर करेंगे FIR

आज रघुकुल समाधान कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें आज का उद्देश्य व्यापार को प्रगति और व्यापारियो की समस्या के लिए विशेष चर्चा हुई।

आज की मीटिंग में CA अनुराग अग्रवाल ने  व्यापार प्रगति के लिए विशेष रूप से बताया कि डाटा अनालयसिस करके आप अपने व्यापार को कैसे बढ़ा सकते हैं और एवं नए प्रावधान से अवगत कराया।

दूसरे प्रवक्ता एडवोकेट सचिन घुगे ने कैसे व्यापार में सावधानी बरते और चेक रिटर्न वा FIR के मामले में पहला कदम कैसे उठाए इसके बारे में बताया। पीड़ित व्यापारी की कंप्लेन पर आरोपी व्यापारी से कमिटी तुरंत फोन पर बात कर समस्या का समाधान निकलने का प्रयास करती हैं। और अभी तक रघुकुल में 69% व्यापारी की शिकायतों की 1 करोड़ 83 लाख और 478 रुपए की रकम प्राप्त हुई हैं।

इसके इलावा रघुकुल समाधान कमिटी संतोष अग्रवाल, राजीव  ओमर, अशोक  सिंघल और दुर्गेश टिबरेवाल और अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button