भारतीय जैन संघटना के नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष कल सूरत में
'आदर्श समाज की परिकल्पना' टॉक शो का होगा आयोजन
सूरत। भारतीय जैन संघटना के नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर सांखला (नासिक) व संघटना के नव मनोनीत गुजरात प्रदेश अध्यक्ष दीपक नाहर (अंकलेश्वर) व बी जे एस माइनॉरिटी सेल के प्रभारी श्री निरंजन जुवा 8 जून को सूरत पधार रहे हैं। जानकारी देते हुए संगठन के गुजरात प्रांतीय सचिव श्री संजय चावत ने बताया कि 8 जून शाम 7 बजे वीआईपी रोड़ सूरत स्थित भगवान महावीर यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में श्री सांखला व श्री नाहर तथा स्मार्ट गर्ल प्रॉजेक्ट की नव मनोनीत राष्ट्रीय प्रभारी डॉ हर्षिता जैन व माइनॉरिटी सेल के निरंजन जुवा का सम्मान होगा।
बीजेएस सूरत के सचिव रौनक कांकरिया ने बताया कि इस अवसर पर गुजरात के शिक्षा राज्यमंत्री श्री प्रफ़ुल्ल भाई पानसेरिया, उधना विधायक मनुभाई पटेल, डी सी पी पुलिस विजय सिंह गुर्जर तथा साकेत ग्रुप के संस्थापक व समाजसेवी सांवर मल बुधिया बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
आयोजको ने बताया कि बी जे एस के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लुंकड़ के मार्गदर्शन में ‘आदर्श समाज की परिकल्पना’ विषय पर निःशुल्क टॉक शो का आयोजन होगा जिसमें सभी जिज्ञासु भाग ले सकेंगे। टॉक शो में बी जे एस के गुजरात प्रांतीय अध्यक्ष प्रो डॉ संजय जैन, सूरत शाखा अध्यक्ष अजय अजमेरा आदि पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी।