गुजरात सरकार ने गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी ( GMERS) के मेडिकल कॉलेज में फीस कम कर दी है। गुजरात में GMERS मेडिकल कॉलेज की फीस में लाखों रुपये की बढ़ोतरी को लेकर छात्र खफा थे और राज्य में इसका विरोध किया जा रहा था।
मैनेजमेंट कोटा में 12 लाख रूपये होगी फीस
स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में आज कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें राज्य के मेडिकल छात्रों के हित में GMERS कॉलेज की फीस कम करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सरकारी कोटा 3.75 लाख और मैनेजमेंट कोटा में 12 लाख रूपये फीस होगी।
✅મુખ્યમંત્રી શ્રી @Bhupendrapbjp જીના માર્ગદર્શન હેઠળ આજે મળેલ કેબીનેટ બેઠકમાં લેવાયેલા નિર્ણય મુજબ રાજ્યના મેડિકલ વિદ્યાર્થીઓના હિતમાં GMERS કોલેજની ફી માં ઘટાડો કરાયો છે.
✅તદ્ અનુસાર ગવર્નમેન્ટ ક્વોટોમાં ₹. 3.75 લાખ અને મેનેજમેન્ટ ક્વોટોમાં ₹. 12 લાખ ફી રહેશે.
— Rushikesh Patel (@irushikeshpatel) July 16, 2024
इस कारण हो रहा था विरोध
28 जून को राज्य सरकार जीएमईआरसी द्वारा संचालित 13 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस बढ़ा दी गई थी। गांधीनगर मेडिकल कॉलेज समेत गुजरात के 13 मेडिकल कॉलेजों के सरकारी कोटा, मैनेजमेंट कोटा और एनआरआई कोटा की फीस में भारी बढ़ोतरी की गई थी। जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कोर्स की फीस जो पहले 3.30 लाख रुपये थी, उसे बढ़ाकर 5.50 लाख रुपये कर दी गई। वार्षिक प्रबंधन कोटा शुल्क 9.75 लाख से बढ़ाकर 17 लाख कर दिया गया था।