शिक्षा-रोजगार
सूरत : बैडमिंटन में छात्रा माही कोलसावाला ने किया स्कूल का नाम रोशन
द रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल, जहांगीराबाद, सूरत की छात्रा माही कोलसावाला ने बैडमिंटन के खेल में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। टेनिस क्लब में योनेक्स सनराइज स्वर्गीय श्रीमती जयाबेन एस. रावल मेमोरियल गुजरात स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में माही कोलसावाला ने अंडर-11 गर्ल्स डबल्स में रनरअप रही।
स्कूल के अध्यक्ष रामजीभाई मांगुकिया, उपाध्यक्ष जिग्नेश मांगुकिया, प्रबंध निदेशक किशनभाई मांगुकिया, कैंपस निदेशक आशीष वाघानी और प्रिंसिपल तृषार परमार ने माही कोलसावाला इसी तरह आगे भी आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दीं।