सूरत : वेसू क्षेत्र में मनपा की बस सेवा शुरू, फोस्टा ने किया स्वागत
पार्षद रश्मि साबू ने निभाई अहम भूमिका
कपड़ा बाजार में कार्यरत व्यापारी और श्रमिक वर्ग को राहत दरों यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए फोस्टा द्वारा वेसू, अलथान क्षेत्र से मनपा की बस सेवा शुरू करने की मांग की गई थी। इस संदर्भ में मनपा आयुक्त, मेयर और स्थायी समित सदस्य समेत संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया था।
आज शुक्रवार 23 अगस्त को सूरत रेलवे स्टेशन से वेसू गेल कॉलोनी तक सिटीबस रूट नम्बर 146 से नियमित पांच बसे शुरू की गई। जिसमें पार्षद रश्मि साबू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बस सेवा शुरू होने से ट्राफिक की समस्या में राहत मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
फोस्टा सूरत महानगरपालिका समन्वय समिति चेयरमेन जगदीश कोठारी एवं उपाध्यक्ष नरेश चंगुलानी द्वारा मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट पर बस का स्वागत किया गया। जिसमें मिलेनियम मार्केट से रमेश भाटिया, अश्विन ठक्कर, रवि साहनी एवं अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।