सूरत

टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 76 यूनिट रक्त संग्रहित

ललित शर्मा के जन्म दिन के उपलक्ष में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड द्वारा तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन मोटी बेगमबाड़ी स्थित राधाकृष्णा टेक्सटाइल मार्केट में किया गया। टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड तथा जापान मार्केट के अध्यक्ष व सेवा फाउंडेशन के महामंत्री ललित शर्मा के जन्म दिन के उपलक्ष यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड के संस्थापक राजू तातेड़ ने बताया कि डीएमडी डेवलपर्स,पहनावा सिल्क मिल्स और के.के.टेक्सटाईल के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में किरण हॉस्पिटल की ब्लडबैंक द्वारा 76 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में हरीश तेवाणी तथा भरत गुरनानी का विशेष सहयोग रहा। रक्तदान शिविर में विभिन्न संस्थाओं के अग्रणियों ने ललित शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदत्त की।

इस दौरान फोस्टा के डायरेक्टर हंसराज जैन, महेंद्र सिंह भायल, दीपचंद चौधरी, महेंद्रसिंह राजपुरोहित, त्रिलोक थडानी, नरेश चुंगलानी, शैलेश शाह, पूर्व डायरेक्टर रंगनाथ सारड़ा, सामाजिक अग्रणी महेश बिहानी, आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल, सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव ओमर, राजस्थान युवा संघ के महामंत्री जगदीश शर्मा, जय माता दी सेवा ट्रस्ट के नरेश जैन,

विप्रसेना जिलाध्यक्ष कृष्णमुरारी शर्मा, युवाध्यक्ष जय शर्मा, जेबीआर सेवा समिति के पवन डागा, सिंधी क्लॉथ एसोसिएशन के कल्याण चावला, घनश्याम खट्टर समाजसेवी पवन हसीजा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे ललित शर्मा ने सभी का आभार प्रगट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button