अधिकतम 65 किलोग्राम वजन मर्यादा का उलंघन करने वालो के खिलाफ होगी कानूनी कार्यवाही : मजदूर यूनियन
सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन तथा सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की संयुक्त बैठक संपन्न
सूरत। शनिवार को सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन तथा सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा व महासचिव देवप्रकाश पांडे ने बताया की यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि 95 फीसदी ट्रांसपोर्टर और व्यापारी पार्सल के अधिकतम 65 किलोग्राम वजन मर्यादा का पालन कर रहे हैं मानवता के इस कार्य में उनके सहयोग के लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं किंतु दुख की बात यह हैं आज भी 5 फीसदी व्यापारी और ट्रांसपोर्टर मनमानी पर उतारू हैं उनसे भी अनुरोध हैं की वे भी सुधारा लाए।
बैठक में उपस्थित मजदूर यूनियन के प्रवक्ता शान खान ने बताया कि जो व्यापारी तथा ट्रांसपोर्टर मनमानी कर रहे हैं और कानूनों का उलंघन कर मजदूरों से अत्यधिक भार उठवाने का अमानवीय कृत कर रहे हैं बहुत जल्द उनके नाम सहित शिकायत पहले फोस्टा और ट्रांसपोर्ट एसोसिशन को दिया जाएंगे यदि उसके बाद भी सुधार नहीं आया तो कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इस अवसर पर दीपचंद पांडे, बबलू पांडे, किन्नी शुक्ला, पप्पू मिश्रा, बंगा पांडे, बब्बन मिश्रा, सहित मजदूर यूनियन के अन्य अग्रणी उपस्थित रहे थे।