खेल

DPL 9 गुढा कप में प्रतियोगिता में डोडवाड़ीया रॉयल्स टीम विजेता

धन्नावंसी स्वामी समाज की नवीं प्रतियोगिता का हुआ शानदार समापन

सूरत। चेम्पियन स्पोर्ट्स ग्राउंड बरेली सूरत में DPL 9 गुढा कप का शुभारंभ 2 फरवरी को हुआ व समापन 5 फरवरी को हुआ। कुल 12 टीमों ने भाग लिया। डोडवाड़ीया रॉयल्स नोहरा टीम विजेता रही और उपविजेता का खिताब बरौला आर्मी घण्टेल, पर्पल कैप का खिताब सुरेन्द्र स्वामी, ऑरेंज कैप अनिल स्वामी रहे कैच ऑफ द टूर्नामेंट नीरज स्वामी, अम्रजींग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट गजराज स्वामी को मिला।

मुख्य स्पोंसर अभिनंदन मैरिज गार्डन गुढा गोड़जी राकेश जी गोदारा व कॉ स्पोंसर मूंड परिवार कल्याणसर। पधारें हुए अतिथि विशेष महंत रामनारायण दास जी त्यागी उदयपुरवाटी, जगदीशजी गोदारा, मनोज जी, सुनील जी,विमल जी, राजेश जी, किशोर दासजी, सोहन दासजी, मदन दासजी, सरपंच गिरधारीलाल जी, सरपंच अर्जुन दासजी, सूर्यप्रकाश जी, प्रदीप जी, विक्रम जी, रामकुमार जी,हरिद्वारीलाल, व राजस्थान के जाने-माने कॉमेंटेटर बजरंग स्वामी।

सर्व समाज अग्रणिय भी काफी संख्या में पधारे व राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंहजी शेखावत, रामअवतार  पारीक, राजस्थान पत्रिका सूरत के दिनेश भारद्वाज ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

अध्यक्ष रामनिवास पूनिया ने प्रतियोगिता में पधारे हुए खिलाड़ियों स्पॉन्सरो दर्शकों व क्रिकेट कमेटी का आभार प्रकट किया संचालन देवीदत्त स्वामी कसूम्बी द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button