खेल
क्रिकेट टूर्नामेंट में फ्रैंड्स इलेवन विजेता और सालासर स्पोर्ट्स उपविजेता
राजस्थान वैष्णव चार सम्प्रदाय द्वारा हुआ आयोजन
सूरत। जीबी ग्राउंड पर राजस्थान वैष्णव चार सम्प्रदाय द्वारा गत तीन दिनों से चल रहा क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। जिसमें फ्रैंड्स इलेवन विजेता और सालासर स्पोर्ट्स उपविजेता रही। इस कार्यक्रम में समाज के बंधुओं के साथ युवा और महिला शक्ति ने जोश से हिस्सा लिया।
राजस्थान युवा संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, गोडादरा पीआई आचार्य के अलावा विजय चोमाल, दिनेश राजपुरोहित, कैलाश हाकिम की विशेष उपस्थित रही।