खेल
कॉस्मो इलेक्ट्रिफायर ने जीता अग्रवाल प्रीमियम लीग-16
अग्रवाल विकास ट्रस्ट सूरत द्वारा आयोजित अग्रवाल प्रीमियम लीग-16 (APL) का फाइनल मैच रविवार देर रात को अलथान स्थित बीज़े पटेल ग्राउंड पर खेला गया ।
फाइनल मैच में कॉस्मो इलेक्ट्रिफायर विजेता एवं रिसकेड डॉमिनेटर्स उपविजेता रहीं। साथ ही अंडर 16 टूर्नामेंट के विजेता माँ पार्वती ब्लेसर टीम एवं उपविजेता भास्कर ब्लास्टर्स टीम रही ।
फाइनल मैच के मौके पर हरियाणा की स्पेशल भिवानी की सब्जी का आयोजन भी किया गया। लीग का आयोजन “जल संचय” की थीम पर किया गया। आयोजन के दौरान ट्रस्ट द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग का सही एवं उचित तरीका सभी को बताया गया।
इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, सचिव अनिल शोरेवाला, राहुल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, युवा शाखा अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल सहित अनेकों लोग उपस्थित रहें।