
धर्म- समाज
श्री सोमवंशीय सहस्त्रार्जुन क्षत्रिय समाज द्वारा वधु-वर परिचय सम्मेलन का आयोजन
115 युवक युवतियों ने लिया हिस्सा
सूरत। श्री सोमवंशीय सहस्त्रार्जुन क्षत्रिय समाज पंच, सूरत और श्री सहस्त्रार्जन युवक मंडल और श्री हिंगलाज माता महिला मंडल ने सूरत के उधना में दक्षेश्वर मंदिर के पास हरिनगर-3 में एसएमसी कम्युनिटी हॉल में अखिल भारतीय जीवनसाथी परिचय सम्मेलन का आयोजन किया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति केशवसा लक्ष्मणसा जेठे, हीरालालसा गबालालासा पखाले, उदयसा भगवंतराय पवार और दीपकसा पांडुरंगसा पखाले और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष नवीन रतिलाल टिकारिये, उपाध्यक्ष विजयभाई शंकरलाल बिछवे एवं समाज के सभी समिति सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल रहा। इस परिचय सम्मेलन में कुल 115 युवक-युवतियों ने भाग लिया।