शिक्षा-रोजगारसूरत

सूरत की शिवांगी अग्रवाल ने 1500 गुलाब के फूलों से बनाई 6 फीट की Labubu गुड़िया

शिवांगी अग्रवाल पिछले 4 सालों से फूलों से तरह-तरह के गुलदस्ते और फूलों की टोकरियां बना रही हैं

सूरत की कलाकार  अपने हुनर से इन दिनों सुर्खिया बंटोर रही है। चीन की Labubu गुड़िया इस समय सबसे ज्यादा वायरल गुड़िया है। भारत में फिल्म स्टार और युवा इसे अपने साथ लेकर चल रहे हैं। ऐसे में सूरत की शिवांगी अग्रवाल ने गुलाब के फूलों से भारत की पहली छह फीट ऊंची Labubu गुड़िया बनाई है। कुछ अलग करने की चाहत में उन्होंने सबसे ज्यादा वायरल Labubu बनाई है।

शिवांगी अग्रवाल ने बताया कि Labubu इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज़्यादा वायरल चीनी गुड़िया है और हमें एक फ्लावर Labubu बनाने का ऑर्डर मिला जो पूरे देश में पहली बार था। इसमें 1500 से ज़्यादा गुलाब थे, इसे बनाने में 4 दिन लगे, 6 लोगों ने काम किया। इसे एक ट्रक में डिलीवर किया गया और यह काफ़ी महंगा था। यह कुछ ऐसा अनोखा था जो भारत में पहले कभी नहीं किया गया।

शिवांगी अग्रवाल Mélange flower boutique के नाम से पिछले 4 सालों से फूलों से तरह-तरह के गुलदस्ते और फूलों की टोकरियां बना रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button