बिजनेस

केरल टुरिज्‍म पर्यटकों के लिए फेस्टिव एवं हॉलीडे सीजन्‍स से पहले लेकर आया है नई सौगात

देश भर में नये उत्‍पादों और अनुभवों की पेशकश करेगा

सूरत, 26 सितंबर 2025: त्योहारों और सर्दियों की छुट्टियों के मौसम से पहले केरल टूरिज़्म घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए आकर्षक अनुभव लेकर आ रहा है। इन उत्पादों को इस तरह तैयार किया गया है कि यात्रियों को एक बेमिसाल और यादगार पर्यटन अनुभव मिल सके। इन्हें देशभर में बड़े प्रचार अभियानों और बाज़ार विस्तार कार्यक्रमों के ज़रिये प्रस्तुत किया जाएगा।

केरल को एक सुरक्षित, मेहमाननवाज़ और स्वागतयोग्य पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने के साथ ही, देश के बड़े शहरों में चलाए जाने वाले इस प्रचार अभियान में राज्य के नए जोड़े गए पर्यटन स्थलों को भी प्रमुखता से दिखाया जाएगा। इन नए आकर्षणों के साथ-साथ पारंपरिक बैकवॉटर, समुद्र तट और हिल स्टेशन भी इस अभियान का हिस्सा होंगे।

पर्यटन मंत्री श्री पी. ए. मोहम्मद रियास ने कहा, “आगामी अभियान खास तौर पर केरल के पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। राज्य में पहले से ही पर्यटकों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रोड शो और नेटवर्किंग कार्यक्रम इन नए और इनोवेटिव उत्पादों को भारतीय और विदेशी पर्यटकों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”

हाल ही में कोच्चि में हुए वेडिंग और कॉर्पोरेट मीटिंग्स, सम्मेलनों व प्रदर्शनी जैसे कॉन्क्लेव (MICE) में केरल टूरिज़्म ने डेस्टिनेशन वेडिंग और कॉर्पोरेट आयोजनों के लिए अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया। अब इन्हें बड़े पैमाने पर बी2बी मीट और ट्रेड फेयर्स में प्रस्तुत किया जाएगा।

पर्यटन सचिव श्री बिजु के ने कहा, “केरल अपनी प्राकृतिक सुंदरता, जीवंत संस्कृति और समृद्ध विरासत के कारण अब न सिर्फ डेस्टिनेशन वेडिंग बल्कि मीटिंग्स, सम्मेलनों व प्रदर्शनी जैसे आयोजनों के लिए भी पसंदीदा जगह बन रहा है। यहाँ की शानदार लोकेशंस, विश्वस्तरीय सुविधाएँ और परंपरा व आधुनिकता का अनूठा संगम इसे इवेंट प्लानर्स, कॉर्पोरेट्स और दंपतियों के लिए बेहद आकर्षक बनाता है।”

पर्यटकों को और आकर्षित करने के लिए, कार्यक्रम में कोच्चि-मुज़िरीस बिएनाले (12 दिसंबर 2025 – 31 मार्च 2026), जिसे भारत का अग्रणी समकालीन कला आयोजन माना जाता है, और चैंपियंस बोट लीग (19 सितंबर – 6 दिसंबर 2025), जिसकी शुरुआत 19 सितंबर को अलप्पुझा के काइनक्करी से हुई है, को भी प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा।

नई परियोजनाओं के साथ-साथ राज्य की प्रमुख आकर्षण—समुद्र तट, हिल स्टेशन, हाउसबोट और बैकवाटर—पर्यटकों के अनुभव को और यादगार बनाएंगे। केरल अपनी विविधता के लिए जाना जाता है और यहाँ आने वाले यात्रियों के लिए हाउसबोट, कारवां स्टे, प्लांटेशन विज़िट, जंगल रिज़ॉर्ट, होमस्टे, आयुर्वेद आधारित वेलनेस, साहसिक गतिविधियाँ और हरियाली भरे पहाड़ों पर ट्रेकिंग जैसी अनेक अनुभवात्मक सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

केरल पर्यटन निदेशक श्रीमती सिखा सुरेंद्रन ने बताया कि राज्य ने वर्ष 2024 में घरेलू पर्यटन में एक नया रिकॉर्ड बनाया, जब देशभर से 2,22,46,989 पर्यटक यहाँ आए। कोविड-19 के बाद पर्यटक संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है और अब इसे और बढ़ाने की योजना है।

हाल ही में पीएटीए गोल्‍ड अवार्ड 2025 में “मोस्‍ट एन्‍गेजिंग सोशल मीडिया कैम्‍पेन” श्रेणी में अपने मीम-आधारित डिजिटल अभियानों के लिए सम्मानित होने के बाद, केरल पर्यटन अपनी इनोवेटिव मार्केटिंग को और आगे बढ़ा रहा है।

इस पहल के तहत, राज्य प्रमुख भारतीय शहरों में बी2बी रोडशो और ट्रेड फेयर आयोजित करेगा ताकि अपनी नवीनतम पेशकशों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया जा सके और अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button