
1 लाख पौधे लगाएगी भव्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन
कटारिया के हाथों ग्रीन उदयपुर अभियान का शुभारंभ
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत)। सावन के शुभ महीने में हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर ग्रीन उदयपुर के लक्ष्य की शुरुआत करते हुए भव्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन व भव्य भारत सेना एवं क्षेत्रीय पार्षद द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतिथि गुलाब चंद कटारिया ने सेक्टर 14 स्तिथ काली कल्याण धाम के समीप पौधरोपण कर ग्रीन उदयपुर अभियान का शुभारंभ किया।
भव्य भारत के संरक्षक व सेना प्रमुख धर्मेंद्र सिंह रावल ने बताया ग्रीन उदयपुर के लक्ष्य के लेकर 1 लाख वृक्ष लगाने का संकल्प लेकर हरित क्रांति की शुरुआत की।पौधरोपण कार्यक्रम में ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, बीजेपी जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, युधिष्ठिर कुमावत, वार्ड 20 पार्षद संतोष मेनारिया, मोहन गुर्जर, श्री काली कल्याण धाम के संस्थापक डॉ हेमंत जोशी, जिला प्रवक्ता जितेंद्र सिंह रावल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सोहैल खान मौजूद थे।