
अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव-2021 का रंगारंग शुभारम्भ
सूरत के महाराजा अग्रसेन भवन-द्वारका हॉल पर 11-सितम्बर 2021 को मुख्य अतिथि रेल एंव कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोष की उपस्थिति में महाराजा अग्रसेनजी की 5145वीं जयंती का शुभारम्भ कार्यक्रम के साथ आगाज हुआ।
ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने मंत्री की उपस्थिति के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीया की उपस्थिति से इस वर्ष के आयोजन से जुड़े ट्रस्ट प्रबंधन एवं आयोजन समिति सह सारे कार्यकर्ताओं में, एक नये उमंग एवं उत्साह का भाव संचार हुआ है। ईश्वर कृपा से कोरोना परिस्थितियों में सुधार तथा भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी के कुशल नेतृत्व में चल रहे महाटीकाकरण अभियान के चलते, इस वर्ष का आयोजन पुन: प्री-कोरोना पीरियड का सुखद एहसास करा रहा है।
ट्रस्ट सचिव विनय अग्रवाल ने जानकारी दिया कि कोरोना प्रकोप भले ही काफी सीमित हो गया है। फिर भी ट्रस्ट प्रबंधन अपने कल्चरल व आयोजन समिति के माध्यम से हर जरूरी एहतियात बरत रहा है। सारे पार्टीसिपेन्ट्स, एक नई उर्जा के साथ अपने-अपने किरदारों की तैयारी कर रहे है। आशा है कि इस बार के महोत्सव के सारे इवेन्ट्स भव्य एवं नये प्रारूप में प्रस्तुत होंगे।
इस अवसर पर ट्रस्ट निवर्तमान अध्यक्ष हरि कानोडिया, उपाध्यक्ष संजय सरावगी, कोषाध्यक्ष सुभाष पाटोदिया, सह-सचिव राजीव गुप्ता, मंच संचालक एवं सह-कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, कल्चरल कमेटी मार्गदर्षक अर्जुनदास अग्रवाल, संयोजक प्रमोद पोद्दार एवं प्रकाष मोर, महिलाशाखा अध्यक्षा बबिता अग्रवाल, युवाशाखा अध्यक्ष निखिल अग्रवाल सहित जयंती मुख्य स्पांसर अभिषेक अग्रवाल, को-स्पांसर निरंजन अग्रवाल व बबलू तथा अन्य गणमान्य व विशिष्ट जन उपस्थित रहे।