
अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन पदाधिकारियों का किया सम्मान
अखिल भारतवषीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवनकुमार गोयनका एवं दिल्ली प्रांत के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा के सूरत पधारने पर उनका विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गुजरात प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आज नेगचार ( जिसमे मारवाड़ी रीतिरिवाज तथा वार त्योहार तथा नेगचार संबधित ) समस्त जानकारी संकलित की गई है का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष जयप्रकाश अगवाल को भी अतुल्य सेवा के लिए सम्मानित किया। प्रदेश के महामंत्री राहुल अगवाल को बीजेपी युवा मोर्चा के मंत्री नियुक्त किए जाने पर सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष गोकुलचद बजाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रदेश की कार्य गतिविधियो की जानकारी दी। संरक्षक जयप्रकाशजी ने मारवाड़ी समाज को संगठित होकर राजनिति में सहभागी होने को कहा ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवनकुमार ने समस्त मारवाड़ी समुदाय को संगठित होकर तथा अपने बच्चो को भी सम्मेलन से जोडने तथा संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, गणपत भंसाली, श्रीराम बिदवात्का, अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल समाज सेवी संजय सरावगी, विनोद अग्रवाल, अग्रवाल समाज , माहेश्वरी समाज , जैन समाज, ब्राह्मण समाज के अग्रणी महानुभाव उपस्थित रहे।