धर्म- समाज

एकल श्रीहरि के सपनों का भारत” का हुआ आयोजन

सूरत, एकल अभियान, एकल श्रीहरि द्वारा रजत जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या ‘एकल श्री हरि के सपनों का भारत’ का आयोजन विजयादशमी के दिन 15 अक्टूबर शुक्रवार को शाम 6 बजे से सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में किया गया | जिसमें सूरत के सांसद, रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गयी | कार्यक्रम में समिति के सदस्यों द्वारा अनेकों सांस्कृतिक एवं धार्मिक प्रस्तुति दी गयी | आयोजन में हनुमान चालीसा पाठ एवं रामायण का मंचन कलाकारों एवं सदस्यों द्वारा किया गया एवं इसके साथ-साथ कार्यक्रम में सांस्कृतिक आयोजन के द्वारा एकल श्रीहरि के कार्यों एवं प्राचीन संस्कृति को बताया गया |

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश का भव्य स्वागत किया गया एवं केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने एकल श्रीहरि के कार्यों की प्रसंशा करते हुए को धन्यवाद दिया | राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री महेश मित्तल ने अपने उद्बोधन में बताया कि 2025 तक 4.00 लाख गांवों में एकल अभियान, एकल श्री हरी का विस्तार करेंगे और शहरों की शबरी बस्ती में भी जिसमें संघर्षशील समाज रहता है, उन बस्तियों में भी प्यार, स्नेह की गंगा बहाएंगे । एकल अभियान का नारा है, तुम हमको समय दो, एकल अभियान तुमको तुम्हारे सपनों का भारत देगा ।

आयोजन में मुंबई से एकल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीना अग्रवाल एवं नारायण अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहें | कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सुभारती चैनल पर किया गया | कार्यक्रम के अंत में भोजन की भी व्यवस्था भी की गयी थी | कार्यक्रम के राष्ट्रिय कार्यकारी अध्यक्ष सीए महेश मित्तल, संस्थापक अध्यक्ष बाबूलाल मित्तल, अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, मंत्री विश्वनाथ सिंघानिया, राष्ट्रीय मकर संक्रांति प्रमुख मंजू मित्तल, प्रांतीय अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गाड़िया, अध्यक्ष कुसुम सर्राफ, कार्यकारी अध्यक्ष कांता सोनी, मंत्री सुषमा दारुका और कोषाध्यक्ष सुषमा सिंघानिया सहित अनेकों सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें |

संस्थाओं का किया सम्मान

समिति के मीडिया प्रभारी कपीश खाटुवाला ने बताया की आयोजन में समिति द्वारा सूरत शहर की विभिन्न सेवा भावी संस्थाओं का कोरोना काल में की गयी सेवा के लिए सम्मान किया गया | इस मौके पर समिति द्वारा संस्थाओं को मोमेंटो दिया गया एवं उनके द्वारा किये गए सेवा कार्यों का वर्णन किया गया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button