धर्म- समाज
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वी जन्मजयंती पर फ्री वेक्सिनेशन का कार्यक्रम
सूरत। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वी जन्मजयंती पर गुर्जर देवसेना गुजरात प्रदेश ओर श्रीनाथ चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हरीश भाई गुर्जर की तरफ से फ्री वेक्सिनेशन का कार्यक्रम रखा गया। अश्वनीकुमार ओर आस पास के लोगों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया। बता दे की युवा समाज सेवी हरीश भाई गुर्जर द्वारा प्रतिदिन स्थानीय लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाता है। सब्जी व्यापारी, ठेले वाले और गरीबों की सेवा करनें के लिए हमेशा अग्रसर रहनें वाले हरीश भाई गुर्जर की सेवा को सलाम हैं।