
युवा कांग्रेस में शान खान का कद बढ़ा पुनः मिला राष्ट्रीय टीम में स्थान
कांग्रेस के युवा प्रकोष्ठ भारतीय युवा कांग्रेस में 16 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी द्वारा प्रवक्ताओं की एक सूची जारी की गई जिसमें सूरत के शान खान को भी राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया हैं। मजदूर नेता के रूप में पहचाने जाने वाले शान खान इंटक के भी पदाधिकारी रहे हैं। शान खान पूर्व में गुजरात प्रदेश युवा के भी प्रवक्ता रहे हैं और पिछले 2 वर्षों से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे।
शान खान की कार्यकुशलता को देखते हुए आलाकमान द्वारा उनकी पदोन्नति कर उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बना कर पुनः राष्ट्रीय टीम में सामिल किया गया हैं। शान खान ने अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आलाकमान ने मुझपर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेदारी दी हैं उसपर खरा उतरने के लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूँगा इस अवसर पर मैं नेतृत्व का व मेरे समर्थकों-शुभचिंतको का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ।
शान खान की नियुक्ति से सूरत समेत गुजरात के कोंग्रेसियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा हैं। नेता व कार्यकर्ता शान खान को बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं।