धर्म- समाज

वेसू में आराधना भवन के लिए भूमिग्रहण तथा भूमिपूजन


सूरत। समस्त वेसू श्वेतांबर मू.पू.जैन संघ स्थित आचार्य ओमकारसूरिजी आराधना भवन वेसू मे एक नया नजराना बनने जा रहा है। सालों की प्रतिक्षा के बाद यह अपूर्वक्षण आ गयी है। भूमिग्रहण , भूमिपूजन और खातमुर्हूत जैनाचार्य पू. भाग्येशविजयसूरीश्वरजी , पद्मदर्शनविजयजी महाराज आदी श्रवण श्रवणी भगवंतो की पावन निश्रा में संगीत सम्राट आकाश शाह के सूरीले स्वर के साथ हुई थी।

इस पावन अवसर का लाभ उठाने वाव समाज , डीसा समाज और साडत्रीसी समाज के अग्रणी और प्रतिष्ठित व्यक्ति भारी संख्या में उपस्थित रहे। डॉ. संजय शाह ने समग्र कार्यक्रम का संचालन किया।

पूज्य भाग्येशविजयसूरिजी ने अपने प्रवचन में कहा कि अढराह समुदायों को निवास ठहरने के लिए आराधना भवन एक श्रेष्ठ गहना है। कई आचार्यो के मार्गदर्शन और समाज के साथ सहकार से आज यह सपना साकार होने जा रहा है। सांसारीकों का निवासस्थान फ्लैट और संयमीओ का निवासस्थान उपाश्रय के बिच फर्क समझाते हुए कहा कि पापाचार बढाए वह फ्लैट और पुण्य की बेन्क मजबुत करे वह उपाश्रय। प्रभु से दुर करे वह फ्लैट और प्रभु के नजदीक लाए वह उपाश्रय। आत्मा को नजदीक लाए और प्रभु से मिलन कराए उसे आराधना भवन कहते है।

इस आराधना भवन के लिए भूमिग्रहण और भूमिपूजन की विधि चंद्रकांत पंडित ने करायी। आराधना भवन का भव्य संकुल 3600 वार में जयपुर के सीटी पेलेस की तर्ज पर चार मंजिला आराधना भवन का निर्माण किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button