
टेक्सटाइल मार्केट की दो बेंको के एटीएम से ग्राहकों के चेक चोरी
शहर के रिंगरोड के कपड़ा बाजार स्थित दो बैंकों के एटीएम से ग्राहकों के चेक चोरी की घटना सामने आयी है। चोर एटीएम रूम में प्रवेश कर चेक ड्रॉप से ग्राहकों के चेक चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ एसवीसी कॉ. ऑपरेटिव बैंक तथा एचडीएफ़सी बैंक द्वारा रिंगरोड के कपड़ा बाजार स्थित रघुनंदन टेक्टाइल मार्केट के अलग अलग दो एटीएम है। 12 दिसंबर की सुबह चोरों ने एसवीसी कॉ. ऑपरेटिव बैंक तथा एचडीएफ़सी बैंक के एटीएम में प्रवेश किया और ग्राहकों द्वारा चेक ड्रोप में डाले गए कई चेक चुराके फरार हो गए। चेक चुराकर फरार होने वाले दो जनों की तस्वीरें सीसीटीवी केमेरे में कैद हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर सलाबतपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थल का मुआइना किया। अडाजण के केनाल रोड स्थित राजहंस ऐपल निवासी हार्दिक भरतभाई कोटेचा की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच शुरू की है।



