
जॉबवर्क कारोबारी के जेब में झपट़ा मारकर बाइकर्स दो मोबाइल लेकर फरार
शहर के रिंगरोड स्थित अम्बेडकर प्रतिमा होकर सहारा दरवाजा की ओर बाइक पर सवार होकर जा रहे जॉबवर्क कारोबारी को बाइकर्स ने निशाना बनाया। कारोबारी के शर्ट जेब से 25 हजार की कीमत के दो मोबाईल निकालकर फरार गए।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लसकाना के खोलवड रोड स्थित ओपेरा पैलेस निवासी जयेशभाई लालजीभाई झालावाडिया एम्ब्रोइडरी जॉबवर्क का कामकाज करते है। वे 5 दिसंबर को जयेशभाई बाइक पर सवार होकर रिंगरोड स्थित अम्बेडकर प्रतिमा होकर सहारा दरवाजा तरफ ओवरब्रीज पर से गुजर रहे थे। उसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों में से एक ने जयेशभाई के शर्ट के जेब में झपट़ा मारकर 25 हजार की कीमत के दो मोबाईल लेकर फरार हो गए। जॉबवर्क कारोबारी ने घटना की शिकायत सलाबतपुरा पुलिस थानेमें दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।