दुनिया
समंदर में क्रेश हुआ हेलीकॉप्टर, मंत्री ने 12 घंटे तैरकर जान बचाई
अफ्रीकी देश माडागास्कर का एक रेस्क्यू हेलीकॉप्टर अपनी उड़ान के दौरान समुद्र में क्रेश हो गया, जिसमें देश के पुलिस मंत्रालय के मंत्री सर्जे गेल्ले भी सवार थे।
हेलीकॉप्टर के क्रेश होने के बाद मंत्री ने 12 घंटे तक समुद्र में तैर कर अपनी जान बचाई थी। हेलीकॉप्टर देश के पूर्व किनारे एक मालवाहक जहाज के डूब जाने का संदेश मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए भेजा गया था। जहाज पर 130 यात्री अवैध तौरपर यात्रा कर रहे थे।
हालांकि बचाव कार्य करने जा रहा हेलीकॉप्टर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार मंत्री गेल्ले 12 घंटे तैरते रहे। 12 घंटे तैरकर समुंदर किनारे पहुंचे मंत्री ने कहा कि मैं जिंदा हूं और अभी मेरा मरने का समय नहीं आया है। उनके साथ अन्य दो सुरक्षा अधिकारी भी बच गए है।