सत्ताधारी दल के नेता को कहा, आप लोग गद्दार हो, राम के नाम पर रावण की तरह काम कर रहे हो
मनपा की लॉबी में भड़के नेता प्रतिपक्ष
सूरत आम आदमी पार्टी के पांच नगरसेवकों ने भाजपा का थामन थामने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। सूरत मनपा की लॉबी में में प्रतिपक्ष नेता धर्मेश भंडेरी ने आवेश में आकर सत्ताधारी दल के नेता अमितसिंह राजपूत से कहा कि तुम लोग गद्दार हो, राम के नाम पर रावण की तरह काम कर रहे हो, तुम्हे रोड पर दौड़ा दौड़ाकर मारेंगे।
गतरोज पूरे दिन चर्चा थी कि आम आदमी पार्टी के और भी पार्षद भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इस बीच मनपा के प्रतिपक्ष नेता धर्मेश भंडेरी मनपा की लॉबी से गुजर रहे थे, तब सत्ताधारी दल के नेता अमित सिंह राजपूत गुजर रहे थे। दोनों आमने सामने होने पर सत्ताधारी दल के नेता ने हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया था। हालांकि विपक्ष के नेता ने उत्तेजित होकर कहा, ‘आप लोग गद्दार हो, राम के नाम पर रावण की तरह काम कर रहे हैं। हम गद्दारों को सड़क पर दौड़ाकर मारेंगे।
इसके जवाब में सत्तारूढ़ दल के नेता ने कहा कि यह कोई वराछा या आम बैठक नहीं है। आप सामान्य सभा में बोलना। इसके बावजूद नेता प्रतिपक्ष जोर-जोर से बोलते रहे जब तक कि सत्ता पक्ष के नेता गेट पर कार में नहीं बैठ गए। उनका यह व्यवहार मनपा में चर्चा का विषय बना।