महंगाई – बेरोजगारी ऐसे ही बढ़ती रही तो भारत में भी श्रीलंका जैसी स्थितियां पैदा होने का खतरा : शान खान
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा की यदि महंगाई व बेरोजगारी ऐसे ही बढ़ती रही तो भारत में भी श्रीलंका जैसी स्थितिया पैदा होने का खतरा हैं।
शान खान ने एक बयान में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई ७.७९% खाद्य महंगाई ८.३८% बेरोज़गारी ८.८३% दर्ज की गई हैं यही डॉलर के मुकाबले रुपया ७७.५९ प्रति डॉलर के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया हैं जो देश के लिए एक बड़ा चिंता का विषय हैं।
मोदी सरकार में गरीब और मध्यम वर्ग परिवारों की रसोई दूभर हो चुकी सत्ता में आने से पहले मोदीजी ने बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार का नारा दिया था किंतु आज पेट्रोल – डीजल ११०-१२० रुपए प्रति लीटर और रसोई गैर १००० रुपए प्रति सिलिंडर बिक रहा हैं एक रिपोर्ट के अनुसार ९० लाख उजवला लाभार्थियों ने दुबारा सिलिंडर ही नहीं रिफिल कराया वही मोदीजी ने प्रति वर्ष २ करोड़ रोजगार देने का भी वचन दिया था किंतु हाल ही में प्रकाशित हुई रिपोर्ट में खुलासा हुआ की भारत में 45 करोड़ लोगों ने हताश होकर रोजगार तलाशना छोड़ दिया।
यह तमाम परिस्थिति भारत को भी श्रीलंका जैसी स्थितियों की ओर ले जा रही हैं यदि सरकार तत्काल महंगाई और बेरोजगारी पर नियंत्रण नहीं लगा पाएगी तो भारत में भी श्रीलंका जैसी स्थितियां पैदा होने का खतरा हैं।