सूरत : एटीएम में पैसे जमा करने आए युवक से चाकू की नोंक पर 1.92 लाख रूपये लूटकर तीन लुटेरे फरार
सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके में घटी वारदात
सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके में युवक वराछा को-ऑपरेटिव बैंक के एटीएम में पैसे जमा कराने गया था। इसी दौरान तीन लोग एटीएम में घुसे लूटेरों ने युवक को चाकू दिखाकर नकदी 1.87 लाख और मोबाइल मिलाकर कुल 1.92 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए।
सचिन जीआईडीसी पालीगाम ममें स्थित कैलाशनगर सोसायटी निवासी चंदनकुमार श्यामदेवप्रसाद चौरसिया पेनियर बाय टेक्नोलॉजी हिमालय अश्विन मोदी से सचिन और सचिन जीआईडीसी विस्तार में स्थित उनकी कंपनी के मनी ट्रान्सफर रिटेलरों से रूपये कलेक्शन करने का काम करता है। गत रात दस बजे कलेक्शन काम पूरा करके नकदी 2,37,100 रूपये लेकर सचिन जीआईडीसी लक्ष्मीविला कॉम्पलेक्स में स्थित घी वराछा कॉ ऑपरेटिव बैंक के एटीएम मशीन में रूपये जमा करने के लिए खड़ा था।
चंदनकुमार ने एटीएम के जरिये शेठ के खाते में 49,500 रूपये जमा कर दिए थे और बाकी के 1,87,600 गिनती करके मशीन में जमा करने के बाकी थे। तभी मुंह पर रूमाल बांधकर आए तीन जनों को चंदनकुमार ने रूपये मशीन में जमा करने के बाद एटीएम केबिन में आने की बात कहने पर तीन में से एक शख्स ने चाकू बताकर मशीन से दूर धक्का देकर रूपये भरी बेग ले ली और हाथ में रखे रूपये भी बेग डालने को कहा। इसके अलावा मोबाइल फोन और उसके शेठ ने दी स्पेंडर बाइक की चाभी लेकर स्पेंडर बाइक पर भाग गए।
चंदनकुमार से नकदी 1,87,600 रूपये और मोबाइल फोन मिलाकर 1,92,600 रूपये लेकर फरार हो गए। चंदनकुमार तीनों लूटेरों का पीछा नहीं करें इसलिए बाइक की चाभी भी ले ली। घटना के बारे में चंदनकुमार ने सचिन जीआईडीसी पुलिस को सूचित करने पर पीआई सहित अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने चंदनकुमार की शिकायत के आधार पर तीन शख्सों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।