शिक्षा-रोजगार
मनपा बच्चों का बैंड बाजे के बीच फूल देकर किया गया स्वागत
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए आज नए सत्र का पहला दिन रहा। शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल तथा उपशिक्षणाधिकारी संगीता तेरे के मार्गदर्शन में पश्चिमी उपनगर के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत किया गया।
अंधेरी पश्चिम दाऊद बाग संकुल में इमारत प्रभारी सायली संजय वालिंजकर के निर्देशन में विद्यालय आने वाले सभी बच्चों का बैंड बाजों के साथ एक एक गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। कनिष्ठ पर्यवेक्षक विश्वनाथ गडरी बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए खुद मौजूद रहे। राजेश शिंदे, विश्वनाथ वर्तक , यतीन चौधरी समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।