स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित हुआ राहुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल
चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने दी बधाई
मुंबई/चंदौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक जिलों में सर्वाधिक स्वच्छ विद्यालयों का चयन किया जा रहा है। चंदौली जनपद में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु दिया जाने वालेओवर ऑल अवार्ड के लिए राहुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, चहनिया का चयन किया गया है। ग्रामीण भाग में स्थित इस सेकेंडरी विद्यालय के स्वच्छ पर्यावरण को देखते हुए इसका चयन किया गया है।
राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी तथा सचिव राहुल तिवारी ने स्कूल के प्रधानाचार्य बृजेश सिंह समेत सभी शिक्षकों, स्वच्छता कर्मियों और विद्यार्थियों को बधाई दी है। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा इस समय देश भर में 60 से अधिक स्कूल और कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं।
प्रत्येक विद्यालयों के उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ परिसर में वृक्षारोपण और स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाता है। चेयरमैन के जन्मदिन (20 जुलाई) को सभी स्कूल, पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते हुए हजारों की संख्या में वृक्षारोपण करते हैं।