
नीरज अध्यक्ष व निकिता बनी उपाध्यक्ष
सूरत, अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा की 17वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन रविवार को सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के वृंदावन हॉल में ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी, उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, सचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सहसचिव अनिल शोरेवाला की उपस्थित में हुआ।
सभा में ट्रस्ट के अध्यक्ष ने युवा शाखा के वर्तमान अध्यक्ष निखिल अग्रवाल एवं युवा शाखा की गतिविधियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों सहित पूरी युवा टीम की प्रशंसा की। इस मौके पर सभा में गत वर्ष किये गए सभी आयोजनों के बारे में बताया गया एवं उनकी झलक LED के दिखाई गयी। इसके पश्चात् वर्ष 2022-23 के लिए नई टीम की घोषणा की गयी।
जिसमे नीरज अग्रवाल को अध्यक्ष, निकिता अग्रवाल को उपाध्यक्ष, विनीत सरावगी को सचिव, शुभम मित्तल को कोषाध्यक्ष, प्रशांत मित्तल को सहसचिव एवं समवेद पंसारी को सहकोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी में 31 सदस्यों को लिया गया है। सभी का सम्मान ट्रस्ट द्वारा किया गया। नवनियुक्त युवा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल एवं समस्त टीम ने सभी के सामने अपना संकल्प जाहिर किया एवं युवा शाखा को ट्रस्ट के साथ मिलकर आगे ले जाने की बात कही।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सुभाष अग्रवाल, विनय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, कपीश खाटूवाला सहित अनेकों सदस्यों सहित सम्पूर्ण युवा शाखा व महिला शाखा के सदस्य उपस्थित रहें।