
एकल श्री हरि सत्संग महिला समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन
सूरत, एकल श्री हरि सत्संग महिला समिति द्वारा रविवार को विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन वीआईपी रोड स्थित भगवन महावीर कॉलेज में दोपहर दो बजे से किया गया। समिति की अध्यक्ष कुसुम सर्राफ ने बताया की इस आयोजन में 225 प्रतियोगियों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया।
प्रतियोगिताओं का आयोजन छः वर्गों में किया गया था, जिसमे गीता ज्ञान, सुन्दरकाण्ड, ड्राइंग, जनरल नॉलेज, फैंसी ड्रेस आदि का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस में बच्चों ने समाज को अच्छा सन्देश देते हुए भाग लिया। आयोजन में छोटे बच्चों से लेकर 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लिया। आयोजन में युवा वर्ग ने भी खासा उत्साह दिखाया।
इस अवसर पर कैलाश हाकिम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सभी का उत्साह बढ़ाया एवं विजेताओं को पुरस्कार दिया। इस अवसर पर श्री हरि सत्संग समिति के सीए महेश मित्तल, रतन दारुका, रमेश अग्रवाल, विश्वनाथ सिंघानिया, अशोक टिबरेवाल आदि उपस्थित रहें।
आयोजन को सफल बनाने में महिला समिति की पदाधिकारी विजयलक्ष्मी गाड़िया, कांता सोनी, सुषमा दारुका, मंजू मित्तल, बिना तोषनीवाल, बबिता पोद्दार, अनीता केडिया, सुषमा सिंघानिया, सुमन जालान आदि का विशेष योगदान रहा।