सूरत

देश के कोने कोने में व्यापार और आढतियों की मजबूत कड़ी होगी तैयार : प्रह्लाद अग्रवाल

कपडे के बड़े निर्माता का संपर्क भी सूरत से स्थापित किया जा सकेगा।

सूरत। आढतिया कपडा असोसिएशन , सूरत , देश के विभिन्न भाग के सभी आढतिया और एजेंट से व्यापक सम्बन्ध बनाने की दिशा में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने में जुट गया है। एक सार्थक पहल जिससे सूरत में सम्पूर्ण देश के व्यापार और व्यापारी की व्यापारिक गतिविधि का तार्किक अवलोकन राष्ट्रीय स्तर पर करने में सुगम हो सकेगा।

सूरत के अलावा देश के कई हिस्सों में कपडे के बड़े निर्माता का संपर्क भी सूरत से स्थापित किया जा सकेगा। देश के सभी लोकसभा स्तर तक , देश के सभी राज्य में आढतिया कपडा असोसिएशन, सूरत की पहुँच उन स्थान में गठित किसी भी प्रकार के कपडे के व्यापारिक आढतिया और एजेंट संगठन से स्थापित करने हेतु पुरे देश का भ्रमण कर आगामी दो से तीन माह में एक नयी धारदार प्रणाली विकसित करने की कार्य योजना पर कार्य कर रहा है।

व्यापार में रकम डूबने के खतरों को कम करने, व्यापारी से सम्मानजनक संबंधों के निर्वहन, आर्थिक और सामाजिक मर्यादा लोक लज्जा ख्याति का वास्तविक निर्माण करने करवाने की दिशा में सभी को संगठित रखने के लिए, व्यापार – व्यापारी – आढतिया – एजेंट के सम्बन्ध व्यापक बनाने के लिए विभिन्न यात्रा के कार्यक्रम भी सुनिश्चित किये जा रहे है।

व्यापार में रोज दिन आने वाली खराबी को दूर करने , स्वस्थ व्यापार का मार्गदर्शक बनने की दिशा में संगठन हर प्रकार के सलाह मशविरा करने योग्य मंच के रूप में आने, समस्या के निवारण करने में भूमिका निभा सके इन भावना के साथ संगठन कार्यरत है।

आढतिया कपडा असोसिएशन के अध्यक्ष  प्रह्लाद अग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल,  सुदर्शन व राजीव ओमर ने कहा कि आगामी एक वर्ष में संगठन देश का पहला ऐसा संगठन बन सकेगा , जिस स्थान पर देश के किसी भी हिस्से के व्यापार और व्यापारी को जानने समझने का कार्य सुलभ हो सकेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि सूरत केवल कपड़ो का ही नहीं बल्कि सिले सिलाये तैयार वस्त्र का भी एक बड़ा केंद्र बनेगा जिसके लिए आवश्यक है की नए और देश के सभी हिस्सों में मजबूती से संगठन का विस्तार तथा देश व्यापी स्वरुप के लिए निरंतर प्रयास जारी रहें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button