
एक श्रद्धांजिल दो तरिके……., शाहरूख ने हाथ फैलाएं, पूजा ने नमन किया
शाहरूख खान और पूजा ददलानी तस्वीर वायरल
लता मंगेशकर के निधन से सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं पूरा देश में शोक व्याप्त है। रविवार शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान के साथ संस्कार किया गया। इस दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ पहुंचे थे।
शाहरूख और पूजा ने किस तरिके से एकसाथ लता मंगेशकर ने दो तरिके से श्रद्धांजलि दी उसकी एक सुंदर तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में शाहरूख खान लता मंगेशकर के लिए दोनों हाथ फैलाकर इस्लामिक धार्मिक विधि से प्रार्थना करते दिखायी दे रहे है, वहीं पूजा ददलानी हाथ जोड़कर नमन करते दिखायी दिए।
View this post on Instagram
शाहरूख खान लता मंगेशकर के लिए प्रार्थना करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देख सकते है कि शाहरूख खान के हाथ में फूल का हार है। शाहरूख पहले लता मंगेशकर के पार्थ शरीर पर फूलों की माला अर्पण करते है और इसके बाद लता दीदी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है और उन पर फूंक मारते हुए भी दिखायी देते है।
इतना ही नहीं लताजी के लिए प्रार्थना करने के बाद शाहरूख उनके चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेते हुए भी दिखायी देते है। शाहरूख की मैनेजर पूजा ददलानी स्वर कोकिला को हाथ जोड़कर नमन करती दिखायी दे रही है।