
वास्तु बम्पर धमाका ऑफर के विजेता को मिली कार की चाबी
7 फरवरी 2022 , भूपत भाई सुखाड़िया ने वास्तु बम्पर धमाका ऑफर के विजेता पुरव कुमार निमावत को नए स्पार्कलिंग अल्टो गाड़ी की चाबी सौंपी। पुरव कुमार निमावत सौराष्ट्र के विसावदर जिले के निवासी है।
पूरे भारत भर से 51 लकी विजेताओं ने वास्तु बम्पर धमाका ऑफर के तहत कई सारे इनाम जीते। जिसमें सबसे बड़े इनाम कार और बाइक विजेता भारत के छोटे छोटे गाँव से हैं, जो यह दर्शाता है कि वास्तु घी की उपस्थिति भारत देश के बड़े शहरों के अलावा भारत के छोटे छोटे गांवों तक है। पूरी प्रतियोगिता डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा की गई। जिसमें ग्राहकों ने वास्तु घी के पेक पर का कोड स्केन करके अपना पंजीकरण करना था।
कार्यक्रम में उपस्थित वास्तु डेयरी चेयरमैन भूपत भाई ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया अपने देश का डिजिटल विकास दर्शाता है। वास्तु डेरी आज भारत में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली कंपनीयों में से एक है और अपने ग्राहकों का ख़याल रखते हुए वह काफी सारे ऑफर्स लाती है।”वास्तु रखे ख्याल अपनों का” इस सोच के साथ दिन प्रति दिन कार्यरत है। स्योरीटी फॉर प्यूरिटी मंत्र के साथ काम करती है।