सूरत

सूरत में आम आदमी पार्टी रविवार को मनाएंगी दु:खोत्सव, जानें वजह ?

हर गड्ढे पर लिखा जाएगा मनपा के अधिकारी व पदाधिकारी का नाम

सूरत में मानसून के दौरान सड़कों कर हालत बेहद खराब हो गई है। खस्ता हाल सड़कों को लेकर विपक्ष ने आक्रामक रवैया अपनाया है। इस सिलसिले में आम आदमी पार्टी रविवार 15 को पुणागाम चौक पर ‘दुखोत्सव’ मनाने जा रही है। जिसमें प्रत्येक गड्ढे पर उस अधिकारी व पदाधिकारी का नाम देने का कार्यक्रम किया जा रहा है।

‘दुखोत्सव’ का शासकों भेजा निमंत्रण

इस संबंध में आज सूरत महानगर पालिका की विपक्षी नेता पायल साकरिया के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों ने महापौर, स्थायी समिति अध्यक्ष, उप महापौर, सत्तारूढ़ दल के नेता, मनपा आयुक्त समेत समेत पदाधिकारियों और अधिकारियों को ‘दुखोत्सव’ में आमंत्रित किया गया। दुखोत्सव का निमंत्रण स्वीकार करना मेयर-चेयरमेन समेत पदाधिकारियों को नागवार गुजरा। एक समय तो वे असमंजस में थे कि इस निमंत्रण को स्वीकार करें या नहीं।

इस मुद्दे पर विपक्षी नेता पायल साकरिया ने कहा कि मनपा व्यवस्था और शासकों की घोर विफलता के कारण सूरत की सड़कों की हालत खराब हो गई है। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस ‘दुखोत्सव’ कार्यक्रम में शहर भर की खस्ताहाल सड़कों के कारण लोगों को कमर दर्द, जोड़ों का दर्द भी हो रहे हैं। गड्ढों पर मनपा के अधिकारियों और पदाधिकारियों का नाम लिखने के साथ इस सड़क के शीघ्र सुधार हेतु अनुष्ठानिक पूजा-अर्चना की जायेगी। इस दुखोत्सव में शामिल होने के लिए सभी भाजपा नेताओं और महानगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को सार्वजनिक निमंत्रण दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button