भगवान महावीर यूनिवर्सिटी परिसर में आचार्य श्री महाश्रमणजी का आज होगा स्वागत
सूरत। शहर पधारे आचार्य महाश्रमणजी 22 अप्रैल को पर्वत पाटिया से भगवान महावीर विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करेंगे। इस बीच, अणुव्रत द्वार से कैनाल रोड होते हुए विश्वविद्यालय परिसर तक लगभग 2000 छात्रों के साथ एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है।
भगवान महावीर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय जैन ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आचार्य महाश्रमजी अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर दस दिवसीय प्रवास के लिए सूरत आने वाले हैं। महाश्रमजी दस दिनों के लिए भगवान महावीर विश्वविद्यालय, प्रागण में रहने वाले हैं। 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे पर्वत पटिया तेरापंथ भवन से अणुव्रत द्वार से होते हुए 10 बजे कैनाल रोड से 2000 छात्रों के साथ विशाल रैली के रूप में भगवान महावीर विश्वविद्यालय में प्रवेश करेगी। साथ ही यहां 150 साधु-सन्यासी तीर्थ यात्रा पर आएंगे। उनके 1200 अनुयायियों और भक्तों ने वर्षीतप तपस्या की।
सामूहिक पारना आचार्य के हाथों 23 वीं अक्षय तृतीया पर होगा। इस नजारे को देखने के लिए यहां काफी भीड़ मौजूद रहेगी। आचार्य महाश्रमणजी का भव्य नागरिक स्वागत 24 को होगा। भगवान महावीर एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रबंध ट्रस्टी अनिल जैन ने कहा कि हमारे परम स्नेही आचार्य महाश्रमणजी अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान महावीर विश्वविद्यालय परिसर में आ रहे हैं। विवि परिसर में उनका स्वागत किया जाएगा।