
धर्म- समाजशिक्षा-रोजगार
युवा-बच्चों को अपराध से बचाने अधिवक्ता ने लिखी किताब
सूरत। युवा और बच्चों की अपराधों में लिप्तता बढ़ते जा रही हैं, तब उन्हें अपराध के रास्ते पर जाने से बचाने के लिए अधिवक्ता सोनल शर्मा और ओम शर्मा ने कानून का ज्ञान शिक्षण में होना चाहिए ” शीर्षक के साथ किताब लिखी है। जिसका हाल ही में विमोचन किया गया।
सोनल शर्मा ने बताया कि वे क्रिमिनल लॉयर है और देखने में आ रहा है कि युवा और बच्चे गंभीर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो रहे हैं, जो समाज और देश के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में युवा और बच्चों को अपराध के मार्ग पर जाने से बचाना होगा तो शिक्षा में कानून का ज्ञान उन्हें देना चाहिए।