इनकम टैक्स पोर्टल पर अब एनुवल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट यानी कि AIS को काफी कुछ अपडेट के साथ लाया गया है। यानी कि अब आपको अपना F/Y 2023-24 के आईटीआर भरने में काफी सुविधा मिल सकेगी कारण कि अब इनकम टैक्स के पोर्टल के डेशबोर्ड पर ही इसका टेब दे दिया गया है।
साथ ही आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल में जो डेटा जो क्वार्टरली डालना होता है उसके लिए आपको अब METURAL FUND, DIVIDEND, ADVANCE TAX,TDS,DEMAND आदि के साथ आपको क्वार्टरली डिटेल्स मिलेगी। जिससे हर करदाता को अपनी डिटेल्स चेक करने व रिटर्न फाइल करने में काफी मददगार साबित होगी।
– नारायण शर्मा, टैक्स कंसल्टेंट