
भजन, कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ मानव आध्यात्म सेवा का वार्षिकोत्सव
जौनपुर। बीरी समसुद्दीनपुर गाँव में स्थित “प्रेमानंद विहार आश्रम” द्वारा शनिवार को मानव आध्यात्म सेवा का छठा वार्षिकोत्सव व द्वितीय मेले का आयोजन किया गया। आयोजक पृथुदास ने बताया कि कार्यक्रम सत्संग,संकीर्तन, भजन, प्रवचन का भव्य आयोजन किया गया साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया।
उसके बाद आश्रम के सौजन्य से इस ढिठुरती ठंड से बचने के लिए 50 कम्बल व 100 गीता की पुस्तिका गरीबों और निःसहायो में वितरित किया गया। तत्पश्चात भोजन प्रसाद के कार्यक्रम के साथ वार्षिकोत्सव का समापन हुआ ,जिसमे सैकड़ो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया इस शुभ अवसर पर हीरालाल मौर्य सेवामुक्त चीफ फर्माशिष्ठ संत कन्हैया, ओम प्रकाश निगम , भगवती प्रसाद मौर्य , प्रबंधक हरिश्चंद्र मौर्य , प्रधानाचार्य रामप्रेम भारती शशिकला मौर्य , बंदना मौर्या सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।