सूरत
सूरत के सभी केंद्रों में पहले नंबर पर, लक्ष्मीपति मिल में लगी पचास हज़ार से ज्यादा वैक्सीन
सूरत महानगर पालिका द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से कोरोना की वैक्सीन लगाने का कार्य पिछले कई महीनों से चल रहा है | सभी संस्थाओं द्वारा अपने- सेंटर पर अनेकों सुविधाएं दी जा रही है | इसी क्रम में पांडेसरा सहित लक्ष्मीपति मिल में पचास हज़ार से जायदा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है | पचास हज़ार लोगों को वैक्सीन लगाने वाला यह सूरत का एक मात्र सेंटर है | बुधवार को लक्ष्मीपति मिल में दो हज़ार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गयी और पचास हज़ार का आंकड़ा पार किया गया |
लक्ष्मीपति ग्रुप के डायरेक्टर संजय सरावगी ने बताया की उनकों सेवा भाव की सीख उनके पिता गोविन्द प्रसाद सरावगी से विरासत में मिली है | जब भी सूरत शहर में सेवा की जरुरत होती है उनका परिवार सबसे पहले आगे आता है | मिल में वैक्सीन लगाने के दौरान पूरी तरह से सरकारी गाइड लाइन का पालन किया जाता है एवं वैक्सीन लगाने के लिए आने वाले सभी के लिए अल्पाहार, जूस, चाय, पानी आदि की व्यवस्था की गयी है | इस दौरान यह भी ध्यान रखा जाता है की आने वाले को कम से कम समय में वैक्सीन लगे | वैक्सीन सेंटर के लिए लक्ष्मीपति ग्रुप द्वारा अलग से कार्यकर्ताओं की वयवस्था की गयी है | लक्ष्मीपति परिवार द्वारा आगे भी अनेकों सेवा कार्य प्रशासन के साथ किये जायेंगे |